पाली,, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के समर्थन में सुमेरपुर स्थित रंगमंच मैदान मे विशाल जनसभा में पहुंचे। गहलोत के पहुंचने पर हरिशंकर मेवाड़ा सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों के द्वारा गर्मजोशी के साथ साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। विशाल जन समूह में मेवाड़ा के समर्थन आए वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार में अशोक गहलोत के द्वारा आम जनता के लिए लाभकारी योजनाओ के बारे मे बताते हुवे कहा की कांग्रेस सरकार हमेशा से ही गरीब का साथ दिया है और उनके लिए लाभकारी योजनाएं लाई गई। जैसे चिरंजीवी ,नरेगा, सस्ता सिलेंडर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना , किसानों के 40 हजार रुपए पशु बीमा योजना, जवाई पूर्ण भरन योजना में सहित कई योजना चलाकर आम जनता को लाभ दिया। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशाल जनसुनवाई को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सुमेरपुर से सरल स्वभाव और सभी के हर वक्त काम आने वाले आप ही का बेटा आप ही का भाई हरिशंकर मेवाड़ा को कांग्रेस का टिकट देकर आपके बीच उतारा है उसे आप जिताकर विधानसभा भेजें ताकि आपके विधानसभा में लंबे समय से विकास कार्य ठप्प पड़े है आपको समस्याओ का समाना करना पड़ रहा है उसका समाधान कर सके। कांग्रेस हमेशा आम जनता और गरीबों तक की लोगों के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर आपके आपके साथ रही है। मेरी आप लोगो से यही अपील है की आप पूरे राजस्थान में कांग्रेस के हाथ पर वोट देकर सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़के, राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी, और आपके शहर सुमेरपुर में हरिशंकर मेवाड़ा के हाथ मजबूत करें।
मेवाड़ा के समर्थन में गहलोत की सुमेरपुर में विशाल आमसभा, कहा आपके बेटे को जिताकर विधानसभा भेजो, आपके शहर में विकास की गंगा बहा देंगे,,,,
