मिठाई और फटाखे पाकर गरीब बच्चो के चहरे पर आई खुशी,,,
पाली,,,गुरुवर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा *” दिवाली अपनों के साथ*” अंतर्गत निर्धन और गरीब बच्चों और परिवारों को दीपावली पर मिठाईयां, बिस्किट और दीपक का वितरण किया गया
संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश पवार ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के मंडिया रोड, लोहार बस्ती , मस्तान बाबा के आस पास के एरिया में रह रहे गरीब परिवार के बच्चो को मिठाई, फटाखे, और कपड़े वितरण किए गए। शक्ति सिंह, अनु सोलंकी, प्रदीप खत्री, रूपा , रेखा सोलंकी, निशा मालवीय, भरत मालवीय, वाहिद खान, विमल कुमार सोनी, सुमित्रा पंवार, रिंकी, राजवीर और हेमलता का भरपूर सहयोग रहा संगठन के सदस्यों ने अलग-अलग स्थान पर जाकर बच्चों को मिठाई के पैकेट वितरण किया गुरुवर फाउंडेशन की टीम भविष्य में भी ऐसे कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।