पाली।सरदार समंद स्थित फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय में नाबार्ड पाली के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन चुग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड पाली) ने वित्तीय समावेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नाबार्ड द्वारा देशभर में “भारत की सहकार में समृद्धि” अभियान के तहत कई नवाचार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिससे ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
श्री चुग ने किसानों को ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण योजना, गोपाल योजना, फसल बीमा, सहकार जीवन बीमा एवं सहकार दुर्घटना बीमा जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक किसानों को इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
क्रिसिल फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर मनीष कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और नजदीकी साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के किसान उपस्थित रहे और सरकार की योजनाओं के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
