पाली।अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र AICTU कि राज्य शाखा राजस्थान ट्रेड यूनियन केंद्र (आर. सीटू) की ओर से मजदूर आंदोलन के जन्मदाता कामरेड मोहन पुनमिया की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई राजस्थान सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड गंगा सिंह मेड़तिया ने बताया कि कामरेड मोहन पुनमिया की 28 वी पुण्यतिथि पर आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को स्थानीय मिल गेट कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कामरेड मेड़तिया ने कहां की केंद्र सरकार की श्रम विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी महंगाई बढ़ रही है देश में अराजकता का माहौल है श्रद्धांजलि सभा को कामरेड अशोक सिंह आसाराम बंजारा शैलेंद्र सिंह रुपाराम ने संबोधित किया।सभा का समापन इंकलाब जिंदाबाद कामरेड मोहन पुनमिया अमर रहे आदि नारों के साथ हुआ।
मजदूर आंदोलन के जन्मदाता कामरेड मोहन पुनमिया की पुण्यतिथि मनाई
