पाली।दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पाली पुलिस अधीक्षक आदेश सिद्धू के निर्देशन में पुलिस द्वारा भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह फ्लैग मार्च पाली एसपी कार्यालय से शुरू होकर नवलखा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, प्यारा चौक, चूड़ीगर बाजार, गोल लिम्बडा, धान मंडी, सोमनाथ मंदिर रोड, थोला चौतरा, सूरज पोल चौराहा सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गों से होते हुए निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
एसपी आदेश सिद्धू ने बताया कि दीपावली पर्व पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।