पाली। जानकारी के अनुसार सरदार पटेल नगर निवासी लीला खबाणी पत्नी चतुर्भुज खबाणी अपने घर में खाना बना रही थी। इस दौरान खाना बनाते समय गैस की टंकी में आग लग गई और खाना बना रही महिला बुरी तरह से झुलस गई । महिला की आवाज सुनकर उसका पति चतुर्भुज खबाणी आग बुझाने गया तो वह भी आग में बुरी तरह से झुलस गया। देखते ही देखते लोगों की भी घर की बात जमा हो गई और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके में पहुंची और गैस की टंकी को तीसरी मंजिल से नीचे उतारकर टंकी में लगी आग पर काबू पाया और हादसे में घायल पति-पत्नी को पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है। जहां उनका उपचार जारी है इस मौके पर दमकल कर्मचारी भंवर वाहन चालक दिनेश वैष्णव फायरमैन रविंद्र पाल सिंह विशाल दहिया अशोक कुमार आदि का आग बुझाने में सहयोग रहा ।
पाली में खाना बनाते समय हादसा गैस सिलेंडर से लगी आग पति पत्नी झुलसे
