पाली।अपने कर्तव्य पालन को पूरा करते हुए जिले के रानी के रहने वाले रेन्जर प्रथम किशोर रांगी ब्यावर के बिजागूडा रेज में रेत माफियो द्वारा टेक्टर से कुशल कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी ।
जिसको लेकर आज उनके परिजनों व गणमान्य लोगों ने आज पाली में सोजत पूर्व विधायक सजना आगरी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार में पशुपालन, गोपालन,डेयरी, देवस्थान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन देते हुए रेंजर प्रथम किशोर रांगी को शहीद का दर्जा दिलवाने तथा उनकी दो बच्चीयों की आर्थिक सहायता व पत्नी को सरकारी नोकरी शिक्षा विभाग में देने तथा आरोपी के खिलाफ शख्त कार्यवाई करने की मांग की ।तथा राज्य सरकार से मांग रखी कि आगे ऐसे हादसे अन्य अधिकारियों के साथ न हो।
इस दौरान सोजत की पूर्व विधायक संजना आगरी के निवास स्थान पर जाकर इस मामले को लेकर ज्ञापन सौपा ।ज्ञात रहे कि बजरी माफियो का पीछा करते हुए रेन्जर प्रथम किशोर रांगी बीजागुडा रेंज में सहादत को प्राप्त हो गए थे।जिसको राजकीय सम्मान के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था। आपको बता दे कि रेन्जर प्रथम किशोर रांगी मात्र 38 वर्ष के थे तथा उनकी दो छोटी छोटी बच्चियां है ।हादसे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत।सोजत पूर्व विधायक संजना आगरी।दलाराम रांगी ।वजाराम बावल ।जसाराम बावल। हुकमाराम ।वजाराम रांगी।महावीर रांगी।देवाराम रांगी।वालाराम रांगी।मानाराम मणियारी ।भलाराम राठौर। हीरालाल खण्डेलवाल।सोहन लाल रांगी।आदि मौजूद रहे।