पाली,,, ग्रुप ऑफ भगत सिंह पाली परिवार द्वारा आज बागड़ हॉस्पिटल ब्लड बैंक के अंदर शहीद भगत सिंह जी पुष्प अर्पित कर श्रद्धा जली अर्पित की संस्था ऑफ भगत सिंह के भाकपा युवा नेता मनीष जावा ने बताया कि इस अवसर पर शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें भाजपा पूर्व विधायक ज्ञानचंद जी पारख पूर्व चेयरमैन साहब महेंद्र जी बोहरा मनीष जावा साथ में प्रदेश अध्यक्ष नवल गिरी बीकानेर बीकानेर अध्यक्ष रवि देवड़ा जिला अध्यक्ष दीपक जी शर्मा शहर अध्यक्ष लक्ष्मण जी गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष मुरारी जाट जिला सरंक्षक गोविंद जी मीणा जिला कोषाध्यक्ष धीरज डांगी जिला जीतू बोथरा रामचंद्र तोसवड़ा कल्याण सिंह सोलंकी महासचिव नारायण जी मेवाड़ा जिला शिक्षा मंत्री मुकेश जी जोशी शहर उपाध्यक्ष रतनजी तोसावरा शहर उपाध्यक्ष आर्यन जी मेवाड़ा शहर कोषाध्यक्ष नेमाराम जी भाटी दीपक जी परिहार चिकित्सा विभाग द्वारा डॉक्टर राहुल सिंधी के नेतृत्व में अरविंद राठौड़ नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती भंवर कंवर पी आर ओ पूरन सिंह एल टी पदम सिंह एल टी मोहम्मद सलीम विनोद हेल्पर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उक्त रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्त वीरों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया संस्था ग्रुप ऑफ भगत सिंह पाली परिवार द्वारा सभी का सम्मान व अभिनंदन किया गया
शिविर में अपना रक्त देकर शहीदों को किया नमन, ग्रुप ऑफ भगत सिंह में रक्तदान शिविर का किया आयोजन,,,
