जिला कलेक्टर के नवाचार ‘म्हारो पाली – हरियालो पाली’ अभियान का हुआ आगाज

*पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता( स्वीप ) के तहत 40 हजार पौधों का होगा वितरण*

*शुभारंभ कार्यक्रम में 3 हजार पौधों का किया वितरण, ली सेल्फी*

*युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ, मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप के पोस्टर का किया विमोचन*

पाली जिले को हरा-भरा बनाने की दिशा में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार ‘म्हारो पाली-हरियालो पाली’ अभियान का आगाज शनिवार को बांगड़ विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम से हुआ ।

अभियान के तहत जिले में 40 हजार पौधों का वितरण व रोपण किया जाएगा । इस अवसर पर शुभारंभ कार्यक्रम में लगभग 3 हजार पौधों का वितरण विद्यार्थियों व आमजन को किया गया । अतिथियों ने ‘म्हारो पाली-हरियालो पाली’ के सेल्फी पॉइंट पर पौधे के साथ सेल्फी ली ।

संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने संबोधित करते हुए कहा कि इन पौधों के वितरण व रोपण के बाद सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी । सभी को एक पौधा लगाकर परिवार का सदस्य मानते हुए संचित करना चाहिए यह जीवन की अमूल्य चीज है। उन्होंने कहा कि पाली हरा भरा हो व प्रदूषण से मुक्त हो इसके लिए यह अभियान अहम साबित होगा ।

जिला सत्र एवं सेशन न्यायाधीश श्री एमएल सुथार ने कहा कि वृक्ष हमे ऑक्सीजन देते हैं एवं इस ऑक्सीजन के महत्ता हमने कोविड के समय में देखी । उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए । पर्यावरण संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुमूल्य साबित होगा ।

जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि जीवन में विशेष अवसर पर एक पौधा लगाये एवं उसकी देखरेख करने का संकल्प ले । उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ‘म्हारो पाली हरियालो पाली’ अभियान को सफल बनाने एवं विद्यार्थियों , युवाओं को पौधा लगाने एवं उसके देखभाल करने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, डीएफओ श्री पी बालामुरुगन, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राहुल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये ।

*युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ, मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप के पोस्टर का किया विमोचन*

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों, युवाओं व आमजन को स्वयं के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई ।

अतिथियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत पोस्टर का विमोचन किया । एवं आगामी विधानसभा आम चुनाव में 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाकर मत का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया ।

कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री सोहन सिंह भाटी, हितेश रामावत ने किया ।

कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन श्री राजेश गोयल, एडीजे श्री देवेंद्र सिंह भाटी, एडीएम सीलिंग श्री जब्बर सिंह ,राजस्व अपील अधिकारी श्री चंद्रभान सिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी श्री अशोक कुमार तहसीलदार श्री मदाराम सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के कार्मिक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *