अणुव्रत समिति ने मनाया पर्यावरण सुद्धि दिवस,किया पौधारोपण,,,
पाली,,शहर के मंडियारोड स्थितत तेरारापंथ भवन में साध्वी प्रमोद के सानिध्य में अनुवाद समिति पाली के द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथा दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस के रूप में मनाया गया । अरनुवर्त समिति के पूर्व अध्यक्ष राजू धोखा ने मंगलाचरण से की। समिति अध्यक्ष सुबुद्धि समदरिया ने पर्यावरण शुद्धि पर विचार व्यक्त किए। साध्वी प्रमोद ने अपने विहार व्यक्त करते हुए कहा कि पेड़ों को काटना अनंत जीवो पर हिंसा करने के बराबर है। पेड़ों के संरक्षण से ही हमारा जीवन सुरक्षित है, स्वस्थ शरीर के लिए शुद्ध वातावरण का होना अति आवश्यक है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैयार हो रही अरनुव्रत वाटिका में पोधा रोपन भी किया गया । इस दौरान नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य मूलचंद संक्लेचा, प्रियंका चोपड़ा,लखपत सिंघवी राजेंद्र समदरिया नीतीश चोपड़ा आदि मौजूद रहे।