बन्दियों हेतु संचालित विशेष अभियान के तहत बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों से कराया अवगत
पाली। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा विचाराधीन बन्दियों हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री देवेन्द्रसिंह भाटी अपर जिला न्यायाधीश ने आज जिला कारागृह, पाली का औचक निरीक्षण किया दौराने निरीक्षण कारागृह में कुल 131 बन्दीगण निरुद्ध होने पाये गये। सचिव भाटी द्वारा कारागृह में प्रत्येक बन्दी से वार्तालाप कर उन्हें विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बन्दियों को उनके संबंधित प्रकरणों के संबंध में जानकारी दी गई एवं यह भी सुनिश्चित किया गया कि कोई भी बन्दी बिना अधिवक्ता के प्रतिनिधित्व के कारागृह में निरुद्ध ना रहे। इसके अतिरिक्त कारागृह में मिलने वाली मूलभुत सुविधाएँ, पेयजल, पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक भोजन, पुस्तकालय चिकित्सीय व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। कारागृह में व्यवस्थाएँ सही पाई गई। दौराने निरीक्षण संपति बामणीया, उपाधीक्षक, जिला कारागृह, डॉ. इमरान खिलेरी, चिकित्सक कारागृह डिस्पेन्सरी एवं अन्य कारागृह स्टॉफ उपस्थित रहे।