JCI पाली डायनेमिक 2025 का शुभारंभ, युवाओं के लिए 7 दिवसीय भव्य आयोजन

पाली। जेसीआई पाली डायनेमिक द्वारा इस वर्ष जेसीआई सप्ताह 2025 का भव्य आयोजन 9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक किया जा रहा है। यह सात दिवसीय कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। हर दिन एक अलग थीम पर आधारित गतिविधियाँ रखी गई हैं, जिससे प्रतिभागियों को शिक्षा, मनोरंजन और सामाजिक सेवा तीनों का अनुभव मिल सके।

कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन “उत्साह का संचार – जेसीआई ध्वज दिवस” से हुई, जहां जेसीआई का ध्वज फहराकर पूरे सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों का आगाज़ किया गया।

 

सात दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –

पहला दिन (9 सितम्बर) “उत्साह का संचार – जेसीआई ध्वज दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन ध्वजारोहण के साथ सप्ताह का शुभारंभ होगा। ध्वज दिवस संगठन की एकता, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है।

दूसरा दिन (10 सितम्बर) “क्षितिज सशक्तिकरण – प्रशिक्षण दिवस” को समर्पित होगा। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा युवाओं और सदस्यों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएँगे। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से प्रतिभागियों को नेतृत्व कला, टीमवर्क और जीवन कौशल का ज्ञान मिलेगा।

तीसरा दिन (11 सितम्बर) “खेलों का रंग – खेल एवं स्वास्थ्य दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन खेल प्रतियोगिताएँ, योग और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। उद्देश्य है कि युवा फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।

चौथा दिन (12 सितम्बर) “बोर्डरूम बीट्स – व्यवसाय केंद्रित दिवस” होगा। इस दिन बिज़नेस मीट, उद्यमिता से जुड़ी कार्यशालाएँ और स्थानीय व्यवसायियों के साथ संवाद कार्यक्रम रखे जाएँगे। इससे युवाओं को नए व्यापारिक अवसरों और नेटवर्किंग का लाभ मिलेगा।

पाँचवाँ दिन (13 सितम्बर) “कर्तव्य की आवाज़ – मानव कर्तव्य एवं याचिका दिवस” होगा। इस दिन समाज और नागरिकों के प्रति कर्तव्यों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विभिन्न जागरूकता अभियान और याचिकाएँ भी चलाई जाएँगी ताकि आमजन में जिम्मेदारी की भावना जागे।

छठा दिन (14 सितम्बर) “वैश्विक रिकॉर्ड चुनौती – अब तक का सबसे बड़ा युवा आमंत्रण अभियान” के रूप में दर्ज होगा। इस दिन हजारों युवाओं को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाने का उद्देश्य रखता है।

सातवाँ दिन (15 सितम्बर) “भव्य समापन – कृतज्ञता एवं उत्सव दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पूरे सप्ताह की गतिविधियों का समापन होगा और प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बनाया जाएगा।


इस आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी संयोजक धीरज मुंद्रा, नवरतन सिंघवी और अक्षय डागा निभा रहे हैं।

जेसीआई पाली डायनेमिक के अध्यक्ष नरेंद्र गोलछा, सचिव धर्मेंद्र खत्री, कोषाध्यक्ष मनीष कंकड़िया और संस्थापक अध्यक्ष विनय बंब ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन का मकसद युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी, स्वास्थ्य जागरूकता और व्यवसायिक सोच को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन पाली में युवाओं के लिए प्रेरणा और नई दिशा देने वाला साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *