जवाई बांध के 5 दिन पूर्व खोले गए जवाई बांध के 9 गेट,क्षर्तिग्रस्त सुमेरपुर शिवगंज पुलिया पर आवागमन जल्द शुरू करवाने की मांग,कछुआ चाल कार्य को लेकर उपखंड अधिकारी के समक्ष रखी मांग,5 दिन से जनता परेशान

अरुण बैरवा सुमेरपुर की खबर

जवाई बांध के 5 दिन पूर्व खोले गए जवाई बांध के 9 गेट,क्षर्तिग्रस्त सुमेरपुर शिवगंज पुलिया पर आवागमन जल्द शुरू करवाने की मांग,कछुआ चाल कार्य को लेकर उपखंड अधिकारी के समक्ष रखी मांग,5 दिन से जनता परेशान 


सुमेरपुर। सुमेरपुर-शिवगंज के मध्य जवाई नदी पर क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत करवाकर आवागमन सुचारु करवाने की मांग काे लेकर बुधवार काे नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शैतान कुमार के सानिध्य में कांग्रेसजनाें ने ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष अच्छे मानसून के चलते जवाई बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंच गया और आकस्मिक 9 गेट खोलने से अधिक पानी के बहाव के चलते सुमेरपुर-शिवगंज के मध्यम स्थित जवाई नदी का पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में प्रशासन से अनुरोध किया और कछुआ चाल चल रहे कार्य को लेकर ठोस कदम उठाकर क्षतिग्रस्त जवाई पुलिया की मरम्मत करने की मांग की। जिससे हल्के वाहनों और बाइकों का आवागमन सुचारु शुरू हो सके।


इसके अलावा नेशनल हाइवे पुलिया पर अधिक आवागमन होने के कारण लोग गलत साइड से आवागमन कर रहे है, इस संबंध में पुलिस प्रशासन को निर्देश देकर यातायात नियमों का पालन करावे ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो। इस माैके पर नासिर खान, शंकर देवासी आदि माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *