पाली,,,,
वाल्मीकि समाज सेवा समिति, पाली के तत्वावधान ने वाल्मीकि समाज बंधुओ ने पाली सांसद पीपी चौधरी के नाम जिला कलेक्टर एलन मंत्री को ज्ञापन सोपते हुए पांच पुलिया स्थित बने डंपिंग यार्ड से होने वाली बदबूदार गंदगी से निजात दिलाने, मन्दिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, एव सर्वोदय नगर न्यू शक्ति नगर बस्ती में पक्की सड़क बनाने वह अधूरे पड़े नाले का निर्माण कराने सहित सबरी आश्रम से भोले नाथ मंदिर तक पाल बनाने ओर पेड़ पौधे लगाने की मांग रखी। समाज के विनोद कुमार तेजी ने बताया कि पांच पुलिया डंपिंग यार्ड रास्ते पर भाजपा जिला कार्यालय बन रहा है, वहां सर्वोदय नगर न्यू शक्ति नगर बस्ती में सड़क बनाने, डम्पिंग यार्ड हटाने व अधूरे पडे नाले को पूर्ण करवाने व सबरी आश्रम तक जो पाल बनी हुई है, वहां से लेकर भोलेनाथ मन्दिर तक पाल बनाने एवं पेड़ पौधे लगाकर पर्यटन स्थल बनाये व लोर्डिया तालाब चादर पर पुल बनाया जाये क्योंकि सर्वोदय नगर न्यू शक्ति नगर, वाल्मीकि समाज बस्ती वालों एवं आमजन का भारी आवागमन रहता है। लेकिन डंपिंग यार से हो रही गंदगी के चलते वहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये।
ज्ञापन में बावू नाथ महाराज, सेवक भोलेनाथ मन्दिर, हेमराज घरी, संतोष तेजी, किशोर डूलगच, विनोद कुमार तेजी और भी कई समाजबन्धु आमजन मौजूद रहे।
डंपिंग यार्ड हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर बाल्मिकी समाज ने सोपा ज्ञापन,,,,
