पालड़ीजाेड़ में गाेगाजी महाराज का दाे दिवसीय 19वां वार्षिक मेला भरा, महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ गाेगाजी के परम भक्त भुवाजी मालजी देसाई, अनुभाई देसाई व पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ढाेल-ढमाकें के साथ मंदिर शिखर पर ध्वजा चढाई

पालड़ीजाेड़ में गाेगाजी महाराज का दाे दिवसीय 19वां वार्षिक मेला भरा, महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ

गाेगाजी के परम भक्त भुवाजी मालजी देसाई, अनुभाई देसाई व पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ढाेल-ढमाकें के साथ मंदिर शिखर पर ध्वजा चढाई

सुमेरपुर के समीपवर्ती पालडीजाेड़ गांव स्थित गाेगाजी महाराज का दाे दिवसीय 19वां वार्षिक मेला मंगलवार काे धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।

 गाेगा महाराज मंडल की ओर से आयाेजित मेले में सवेरे मंदिर शिखर पर मुख्य अतिथि हाथीजन(गुजरात) के गोगा महाराज के भक्तराज भुवाजी मालजी देसाई, अनुभाई देसाई, सुमरेपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, आयाेजक शंभुलाल कुमावत, धनाराम कुमावत समेत भक्तजनाें की और से ढाेल-ढ़माकाें के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।

 मंदिर परिसर में यजमानों की उपस्थिति में हवन करके सभी ने आहूतियां दी इसके बाद महाप्रसादी का आयाेजन हुआ जिसमें गांव के लाेगाें ने बढ़चढ कर भाग लेते हुए मेले एवं महाप्रसादी का लुफ्त उठाया।

 इससे पूर्व में गाेगाजी महाराज के परम भक्त और उनके साथ पहुंचे भक्तजनाें का मंडल ने ढाेल-ढमाकाें के साथ शाेभायात्रा निकालते हुए माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

 मेले में बड़ी संख्या में आस-पास के गांवाें के श्रद्धालुओ ने गाेगाजी महाराज के आगे मत्था टेक क्षेत्र में परिवार के खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना की।

मेले से एक दिन पहले साेमवार रात एक शाम गाेगाजी महाराज के नाम भजन संध्या आयाेजित हुई जिसमें भजन कलाकारो ने गाेगाजी महाराज की भजन संध्या का शुभारंभ गणपति व गुरू वंदना के साथ हुआ।

जिसमें एक से बढ़कर एक भजनाें की मनमाेहक प्रस्तुतियां देकर भक्तजनाें काे भाेर तक बांधे रखा।

 समाराेह में पालडीजाेड ग्राम पंचायत प्रशासक महेन्द्र सिंह मेवाड़ा, पर्बत सिंह सलोदरिया, मांगीलाल पुराडा, इंदरसिंह राणावत, नरेंद्र सिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी समेत भक्तजन माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *