भीम सेवको ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई भीम क्रांति दिवस, पुलवामा हमले में हुए शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि,,,, शहीदों को पुलवामा हमले में शहीदों को

ब्यावर ,, आदर्श मेघवाल मेघवंशी जागृति सेवा समिति एवं भीम आर्मी ब्यावर के तत्वाधान में प्रत्येक माह की 14 तारीख को आयोजित होने वाली डॉ अम्बेडकर साहब की जयंति के रूप में मनाया जाने वाला भीमक्रांति दिवस चांग गेट डॉ अम्बेडकर सर्किल पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।।इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई की। उसके baa। माल्यार्पण किया गया । 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले मे शहीद हुए देश के वीर सपूतो को ीश्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इसके बार संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमे विनोद मिंडल ने सम्बोधित करते हुवे बाबा साहब के नारे के साथ अपने विचार रख बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने की अपील की।साथ ही पुलवामा शहीदो को याद किया। कार्यकम के अंत में हितेन्द्र कटारिया ने सभी सम्मानित साथियों को सम्बोधित कर यहा पधारे साथीयो का धन्यवाद दिया। आगामी आयोजित होने वाले हर महीने की 14 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आह्वान किया। सर्कील पर जय भीम के नारे व पुलवामा के शहीद अमर रहे के नारे लगाये। कार्यक्रम में जोगेन्द्र हेजू, हरजीराम पिडियार ,रतनसिंह हेजू, हितेन्द्र कटारिया, विनोद जी मिंडल,शशीकांत मेहचंद, रतनलाल मेघवंशी, अशोक गोयल, कपिल गोयर, धर्माशु पिंडियार, राहुल पिंडियार, आशीष बागोटिया, मितेश।बागोटिया, शिवांशु कटारिया, नितिन, दिनेश कुमावत, सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *