पाली की आराधना गौड़ का राष्ट्रीय कैंप में चयन
मेयो कॉलेज अजमेर में हुए राजस्थान ट्रायल में दमदार प्रदर्शन पाँच चुने गए खिलाड़ियों में शामिल
पाली। राजस्थान भर के लॉन टेनिस खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय ट्रायल इस वर्ष मेयो कॉलेज अजमेर में आयोजित किया गया। पाली ज़िले से पहुँची युवा प्रतिभा आराधना गौड़ ने इस ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय कैंप में अपनी जगह बना ली है।
पूरे राज्य से बड़ी संख्या में खिलाड़ी चयन ट्रायल में शामिल हुए थे, जिनमें से केवल पाँच खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन किया गया। इन पाँच प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में पाली ज़िले की आराधना गौड़ का नाम भी शामिल है, जो जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात है।
आराधना पाली जिले से सीधा अजमेर आईं और मेयो कॉलेज में आयोजित इस कड़े मुकाबले वाले ट्रायल में अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन किया। चयनकर्ताओं ने उनके खेल में दिखाई गई फुर्ती, तकनीक और आत्मविश्वास की सराहना की।
अब आराधना राजस्थान टीम की ओर से जल्द ही होने वाली National School Federation of India प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, जिसका आयोजन भी अजमेर में ही किया जाएगा।
उनके पिता लक्ष्मण गौड़ ने बेटी की सफलता पर खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा,
“मेरी बेटी पाली से जाकर इतने बड़े मंच पर चुनी गई है — यह हमारे परिवार और पूरे पाली जिले के लिए गर्व का क्षण है। उसने साबित किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है।”
पाली के खेल प्रेमियों और स्थानीय खेल मंचों पर आराधना के चयन से उत्साह और खुशी का माहौल है। उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान और पाली जिले का नाम रोशन करेंगी।
