पाली।राजकीय बांगड़ चिकित्सालय परिसर में राजस्थान संविदा निविदा नर्सेज़ एसोसिएशन पाली के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केसर सिंह एवं यूटीबी नर्सेज़ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत ने की।
बैठक में नई नर्सिंग भर्ती को मेरिट बेस पर करवाने एवं 10, 20, 30 बोनस अंकों के आधार पर विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग पर चर्चा की गई। इस दौरान सैकड़ों नर्सेज़ मौजूद रहीं।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 नवंबर 2025 को बांगड़ चिकित्सालय से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय, पाली तक विशाल रैली एवं सांकेतिक धरना आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान सभी यूटीबी और निविदा नर्सेज़ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संगठन को मजबूती प्रदान की।
