आयुष्मान प्रतिभा सम्मान समारोह में 251 खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए बांगड़ महाविद्यालय में संपन्न हुआ

पाली जिला रोलर स्केटिंग संघ के टेक्निकल हेड पूरण शर्मा ने बताया कि आयुष्मान प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजकर्ता अजय शर्मा मुख्य सचिव जिला रोलर स्केटिंग संघ व स्वागतकर्ता कुलदीप पवार , प्रीति बालवंशी महिला सुरक्षा सहयोगी समिति के सानिध्य में आयोजित किया गया
कार्यक्रम में सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित कर सभी अतिथीयो द्वारा राहुल राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, महेंद्र सिंह राजपुरोहित प्रधानाचार्य बांगड महाविद्यालय, हिंगलाजदान चारण यातायात प्रभारी, आनंद कवाड अध्यक्ष जिला रोलर स्केटिंग संघ , राजकुमार मेड़तिया सहायक प्रांतपाल रोटरी क्लब, वर्धमान भंडारी सचिव रोटरी क्लब, राकेश पंवार पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य, राजकुमार सांवलेचा समाजसेवी, लहरिदास अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, अचला शर्मा सचिव महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली, सम्पत चौहान आर आई सोजत, आर डी वैष्णव नर्सिंग अधिकारी, गणपत सिंह , तरुण शर्मा बीयर्डो ग्रुप, विक्रम सिंह परिहार मीडिया प्रभारी, राजेश पाटनेचा सचिव ओलंपिक संघ कार्यक्रम को शुरू किया ,जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित ने आयुष्मान प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में 251 खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए खेल को बढ़ावा देने हेतु नियमित व लगन के साथ खेल से जुड़े रहने की सलाह दी , खिलाड़ी शारीरिक मानसिक व रूप से स्वस्थ बने जिससे हमारे पाली जिले के हर घर से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जाकर पाली जिले का नाम रोशन कर सके
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक मांगीलाल, हेमाराम राणा, अंश दीप , प्रभा चौधरी ,वंशिका पारवानी ,ज्योति शर्मा , अमर सिंह,
मनीषा सिसोदिया ,नेमाराम चौधरी, कविता, बालवंशी, पीनल जैन, कपिल वैष्णव, समीर भाटी,अस्तु फाउंडेशन कैलाश पवार , दिव्यांशी चौहान हेमंत चौहान, नमो फिटनेस अजय वैष्णव ,आदर्श लोढ़ा, सक्षम सालेचा मनोहर सिंह चंद्रप्रकाश, का पूर्ण सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *