चोटिला ग्राम में नयारा सम्मेलन का आयोजन, बच्चों व समुदाय के समग्र विकास पर केंद्रित कार्यक्रम

पाली।चोटिला ग्राम में बाल रक्षा भारत द्वारा नयारा एनर्जी लिमिटेड के सहयोग से परियोजना ग्राम विकास के अंतर्गत एक दिवसीय नयारा सम्मेलन एवं विकासात्मक कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों, किशोर–किशोरियों, महिलाओं एवं समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, जीवन कौशल, बाल अधिकार और वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में अग्रणी बैंक अधिकारी कैलाश नारायण मीणा के नेतृत्व में क्रिसिल फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर मनीष कुमार तथा फील्ड कोऑर्डिनेटर अरविंद परिहार ने वित्तीय साक्षरता पर विशेष सत्र लिया।
सत्र में पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत व निवेश के महत्व को खेलकूद की गतिविधियों के माध्यम से समझाने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही बढ़ते साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन बैंकिंग सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताए गए।

पूरे कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों, किशोर–किशोरियों, महिलाओं और ग्रामीण समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया और इन जानकारियों को अपने परिवार व समाज में लागू करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *