पाली, 28 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड, पाली के परिसर में किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी ने बताया कि शिविर में जिला रोजगार कार्यालय पाली के द्वारा 15 हजार एसएमएस और शिविर के शहर में बैनर एवं पेम्पलेट से प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर के दिन लगभग 750 आशार्थियों के द्वारा शिविर में भाग लिया गया। जिसमें से निजी क्षेत्रो के नियोजको (डीसीबी बैंक पाली, जॉब्स प्लेसर्स वीडी नगर, डागुर प्लेसमेंट सर्विस पाली, द मारुती इंस्टिट्यूट कालुजी की बगेची पाली, पीजी फोइल्स रायपुर, सेल्लो पीवीटी फालना की लगभग 17 कंपनियों के द्वारा 301 आशार्थियों का प्राथमिक चयन एवं राजकीय विभागों के विभिन्न सरकारी विभागों ने विभागीय गतिविधियों से 75 आशार्थियों को लाभान्वित किया।
——