दीपावली पर “आप से आप तक” जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियां
पाली।दीपावली खुशियों का त्योहार है, और जब ये खुशियां दूसरों के साथ बांटी जाएं तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। इसी सोच को साकार करते हुए महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी, पाली ने इस वर्ष एक नई पहल “आप से आप तक” के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों के बीच दीपावली की खुशियां साझा कीं।
कार्यक्रम का आयोजन तक्षशिला विद्या मंदिर, विकास नगर, मंडिया रोड पर किया गया, जहां संस्था के सदस्यों ने मिलकर 150 से अधिक परिवारों को मिठाई, पटाखे, कपड़े, जूते, बर्तन, दीपक और तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।
संस्था की संस्थापक बृजेश बोहरा, अध्यक्ष अंकिता, कोषाध्यक्ष चंद्रिका शर्मा, उपाध्यक्ष प्रियंका व्यास, सचिव अनु सोलंकी, राजश्री वैष्णव, प्रथम बोहरा, भव्यांजलि, आर्यन सोलंकी और निधि सोलंकी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
इस नेक कार्य में मुकेश लोढ़ा, नरेश प्रकाश, जयेश सोनी, मुकेश पोरवाल, रोहित चंडालिया, विजय कोठारी, नरेंद्र गुगलिया, हर्षा पोरवाल, रोनल लोढ़ा, कैलाश टीवानी, विजय राज बोराणा और समाप्त शर्मा सहित कई समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा।
संस्था की अध्यक्ष अंकिता ने बताया कि “दीपावली केवल अपने घर को रोशन करने का नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में भी रोशनी फैलाने का पर्व है।”
महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी ने यह संदेश दिया कि असली दीपावली तब होती है जब हर घर में खुशियों के दीप जलें।