एआईसीसी पर्यवेक्षक गीता भुक्कल, पीसीसी हरीश चौधरी व संजीव बारठ के सानिध्य में बैठक संपन्न । कई दावेदारों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए पर्यवेक्षक के समक्ष आवेदन सौंपे

सुमेरपुर से अरुण बैरवा की नजर

एआईसीसी पर्यवेक्षक गीता भुक्कल, पीसीसी हरीश चौधरी व संजीव बारठ के सानिध्य में बैठक संपन्न । कई दावेदारों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए पर्यवेक्षक के समक्ष आवेदन सौंपे

JAWAI TIMES NEWS SUMERPUR, अरुण बैरवा 9461830820

सुमेरपुर 14 अक्टूबर,राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान के तहत पाली जिले में रायशुमारी को लेकर मंगलवार को एक निजी होटल में सुमेरपुर व पाली देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक एआईसीसी पर्यवेक्षक गीता भुक्कल एवं पीसीसी से हरीश चौधरी व संजीव बारठ के सानिध्य में संपन्न हुई ।

सुमेरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा व पाली देहात अध्यक्ष गणेश चौधरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष को लेकर पर्यवेक्षक गीता भुक्कल के साथ हरीश चौधरी व संजीव बारठ पूरे जिले में रायशुमारी कर रहे है उसे लेकर पाली देहात व सुमेरपुर ब्लॉक की बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर सभी नेताओं से सुझाव लिए.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रयवेक्षक गीता भुक्कल ने कहा कि पहले जिलाध्यक्ष का चयन नेताओं की पसंद से होता था लेकिन अब राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप राजस्थान में पहली बार संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी पदाधिकारियों से रायशुमारी कर जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा,जो की सीधा आपके बीच से होगा,

भुक्कल ने बताया कि आज देश और प्रदेश में आज हालात इतने बुरे बने हुए है और पूरे देश में इस अन्याय के खिलाफ अगर कोई बोल रहा है तो वो राहुल गांधी है, हमे इन ताकतों से मिलकर लड़ना होगा.सब मिलकर भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ लड़ेंगे

 इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि संगठन सृजन अभियान से जो भी जिलाध्यक्ष बनेगा उसके साथ पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे।

पाली देहात की बैठक में पूर्व जिला सचिव मुकेश बारोलिया के नेतृत्व में कुरना उपसरपंच हरीश प्रसाद मीणा,जेठू सिंह राजपुरोहित,प्रकाश दमामी,जगदीश मीणा मडिया,प्रमोद दिनकर,मनरूप मीणा व देवेन्द्र मीणा के साथ सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पद हेतु हरिशंकर मेवाड़ा के समर्थन में अपने खून से पत्र लिखकर पर्यवेक्षक गीता भुक्कल को सौंपा.

खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे, 9461830820
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें, 9461830820

बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष हेतु अपना आवेदन पर्यवेक्षक को सौंपा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *