युवा एकता मंच के संरक्षक महिपाल सिंह राजपुरोहित एव सुमित अग्रवाल के सानिध्य में नवीन कार्यकरिणी का गठन हुआ ।

अरुण बैरवा सुमेरपुर,9461830820

युवा एकता मंच के संरक्षक महिपाल सिंह राजपुरोहित एव सुमित अग्रवाल के सानिध्य में नवीन कार्यकरिणी का गठन हुआ ।

युवा एकता मंच के लक्ष्मण कुमार ने बताया कि युवा एकता मंच की बैठक नगर के अनोप स्वामी झुपड़ी मंदिर प्रांगण में संरक्षक अधिवक्ता महिपाल सिंह राजपुरोहित एव सुमित अग्रवाल के सानिध्य में हुई । बैठक मुख्य रूप से नवीन कार्यकरिणी गठन , वार्षिक कार्यक्रम की समीक्षा , आगामी वर्षभर हेतु कार्यक्रम योजना को लेकर हुई ।

बैठक में महिपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि आज से एक पूर्व स्थानीय युवाओ ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर सुमेरपुर नगर में एक युवाओ का स्वतंत्र , गैर राजनीतिक , सनातन धर्म के विचार को लेकर चलने वाले संगठन बनाया जिसमें युवा एकता , महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यावरण , मठ मंदिर पुननिर्माण जैसे विभन्न कार्यो के साथ नगर के विकास को लेकर कार्यकरने के उद्देश्य से संगठन बनाया गया । जिसके तहत पूरे वर्ष युवा एकता मंच ने पर्यावरण , युवा एकता , सांस्कृतिक , नगर के विकास में लगातार कार्य किया जिसमें पूरे नगर में 3000 से अधिक वृक्षारोपण किये जो आज राजगुरू सर्कल से मंडी एव जालोर चौराह से गांधी मूर्ति के डिवाइडर के मध्य बड़े होगये है एव पूरे सुमेरपुर नगर का सौंदर्य का केंद्र बने हुए इसी के साथ सनातन कार्यक्रम के तहत सुमेरपुर नगर में 8000 से अधिक संख्या में गरबा महोत्सव करवाया गया इस तरह पूरे वर्ष भर विभीन्न सफल कार्यक्रम युवा एकता मंच ने किये ।

साथ आगामी वर्ष में वृक्षारोपण , महिला सहशक्तिकरण , युवा एकीकरण , सामाजिक , धार्मिक गतिविधिया करने को लेकर कार्य किया जाएगा साथ ही साथ युवा एकता मंच की अलग अलग शहरों एव गांवो में भी इकाई बनाई जाएगी जिससे युवाओ को साथ समाज के हित कार्य कर सके । युवाओ का पहला ऐसा संगठन है जो गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य कर रहा है

इसी के साथ सुमेरपुर तहसील कार्यकारिणी की घोषणा जिसमे तहसील अध्यक्ष गुलाब परमार, तहसील उपाध्यक्ष यशपाल परिहार, मोहनलाल, दिनेश सुथार, तहसील सचिव अरुण देवड़ा, सह सचिव किशनलाल देवड़ा, दिनेश माधव, नितिन सुथार, तहसील कार्यालय प्रमुख गोविंद राठौड़, सह प्रमुख भरत सैन, तहसील मीडिया प्रमुख गोविंद कुमावत, तहसील कार्यकारिणी सदस्य गणपतलाल, श्री किशन, कैलाश सुथार, कैलाश भाटी की घोषणा की।

सुमेरपुर नगर कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष हिमांशु परिहार, अजय रावल , वर्षा परिहार, नगर सचिव विशाल बोराणा, सह सचिव लक्ष्मण कुमार, रेणुका परिहार, किशोर दमामी, सह मातृशक्ति प्रमुख रक्षा गेहलोत, आशिका मालवीय, खुशी वैष्णव, प्रियंका कुमारी, नगर कार्यकारिणी सदस्य संजय सुथार ,मयूर कुमार, संदीप कुमार, किशन भारद्वाज,सुमेरपुर राजकीय महाविद्यालय इकाई में इकाई सह संयोजक दिव्या परिहार, कोमल कुमारी, रवींद्र कुमार, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख मनीषा परिहार, फैंसी कुमारी, खुशबू बोराणा, महाविद्यालय खेल प्रमुख भावेश कुमार की घोषणा की ।

JAWAI TIMES NEWS SUMERPUR

इस अवसर पर अधिवक्ता नरेश कुमावत, प्रदीप प्रजापत, अनीश माली , ध्रुव सुथार, मुकेश सुथार, श्रवण कुमावत, राहुल माली, पूराराम दिगार, ललिता कुमारी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *