मारवाड़ियो के साथ अत्याचार अब नहीं होगा सहन,,, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन,,,,,,,

पाली,,,
महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ भाषाई आधार पर हो रही मारपीट एवं भेदभाव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय सीरवी समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर आनंद मंत्री को ज्ञापन सोपा। अखिला भारतीय सीरवी समाज के सुरेश चौधरी ने बताया कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र राज्य, विशेष रूप से मुंबई, पुणे तथा अन्य शहरी क्षेत्रों में उत्तर भारत से राजस्थान निवासी मारवाडी व्यापारी एवं कामगारों भाइयों के साथ भाषाई आधारवाली राजनैतिक पार्टिया आए दिन वहाँ पर व्यापारियों एवं कामगारों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एवं भेदभाव की घंटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन घटनाओं में भाषाई आधारवाली राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर भारतीयों को केवल इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि क्योंकि उतर भारतीय मराठी न बोलकर वे हिंदी बोलते हैं जबकि उतर भारतीय मराठी भाषा,रहन-सहन और कार्यशैली एवं स्थानीय संस्कृति का हमेशा आदर सत्कार के साथ अपने दैनिक जीवन में अपनाया जा रहा है। उतर भारतीय भारत के महापुरुष महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने वाले है, आजाद भारत में रहने वाले किसी व्यक्ति को दूसरी भाषा बोलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है यह भारत के संविधान की मूल भावना-एकता, समानता और विविधता में एकता के विरुद्ध है। हमारी मांगे की इस तरह की घटना दोबारा पूर्णावर्ती ना हो साथी इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *