पाली। पाली पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन विभाग पाली एवं जोधपुर पाली फोरलेन प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत गाजनगढ़ टोल पर टोल मैनेजर पवन कुमार, एचआर मैनेजर विनीत श्रीवास्तव की उपस्थित में रामदेवरा जा रहे जातरूओ के बैग पर साथ ही उनके हाथों पर रेडियम रिफलेक्टर स्टीकर एवं हैंड बेल्ट लगाए गए ताकि रात्रि में पीछे से आने वाले वाहन चालकों को रिफलेक्टर रेडियम दूर से दिखाई देंगे। इस मौके पर प्रकाश सिंह ने रामदेवरा जा रहे भक्तों को सुरक्षित पैदल यात्रा करने के बारे पंपलेट के माध्यम से जानकारी दी,
आगे बताया कि ये खास किस्म का रेडियम बेल्ट रामदेवरा मेला जा रहे भक्तों के हाथों मे पहनाए गए है इस हैंड बेल्ट के कारण रात में वाहन चालकों को ये दूर से दिखाई देंगे जिससे ड्राइवर सतर्क हो जायेंगे साथ ही रात के अंधेरे में दुघर्टना होने की संभावना कम हो जायेगी। इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान खुशाल , जियाराम नुसरत खान ,आनंदराम मनीष, रितिक, सहित टोल कर्मी उपस्थित रहे।