14 साल की अपनी ही बेटी का दुष्कर्म पिता गिरफ्तार,पाली शहर की घटना,,
पाली,,,
शहर में 14 साल की बेटी से उसका ही पिता ने 2 महीने में दो बार दुष्कर्म किया । डरी सहमी पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी की घटना अपनी मां से भी छुपाए रखी । आरोपी पिता उसे बार-बार जान से मारने की धमकी देता रहा। पेट में दर्द हुआ तो पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया । सोनोग्राफी के दौरान जब पता चला कि पीड़िता डेढ़ माह की गर्भवती है तो उसे आरोपी घर ले आया। पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को बताई। आरोपी पिता पर पाली के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
पुलिस ने दुष्कर्म एव पोस्को एक्ट में केस दर्ज कर हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया । थाना अधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से जोधपुर जिले की रहने वाली है।माता-पिता और दो भाइयों के साथ पाली में किराए के मकान में रहती है ,पिता मजदूरी करता है और आदतन नशेड़ी है।