अतिक्रमण हटाने पर बुलडोजर के सामने लेटे पूर्व प्रधान, एडीएम से उलझा बेटा, बेटा को किया गिरफतार,,,
- पाली,, पाली के लोडिया तालाब की पाल पर सरकारी जमीन पर हुई अतिक्रमण को हटाने गए यूआईटी दल को विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस नेता पर रोहिट के पूर्व उप प्रधान मुन्नालाल परिहार कार्रवाई करते समय जमीन पर लेट गए । उन्हें समझा कर हटाया गया, तो वहीं उनका बेटा अनिल कुमार एडीएम सीलिंग जबर सिंह से उलझ कर उनके साथ बदतमीजी करता नजर आया, जिसके चलते अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अतिक्रमण में आ रहे कमरे को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ मौके पर भीड़ भी जम हो गई। एडीएम सीलिंग जबर सिंह ने बताया की लौंडिया तालाब रोड पर यूआईटी की ओर से तालाब किनारे दीवार और फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है यहां बजरंग बाग के पास रोहट के पूर्व उप प्रधान मुन्नालाल परिहार की जमीन है। जिस पर एक गेट और एक कमरा बनाया हुआ है। प्रशासन के द्वारा वहा दीवार बनाने के लिए बीच में आ रहा था । आर आई और तहसीलदार की रिपोर्ट में इसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण माना गया ,ऐसे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया था वह हाईकोर्ट गए लेकिन वहां से उनकी अपील खारिज कर दी गई । इसके चलते तहसीलदार गुलाब सिंह, यूआईटी एक्शन विकास लेगा, जेईन अश्विनी कुमार मैं पुलिस जाता अतिक्रमण हटाने गए तो मुन्नालाल परिहार उसके कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान बाधा पहुंचाने का प्रयास किया और विरोध करने लगे । विरोध की जानकारी मिलने पर एडीएम सीलिंग गब्बर सिंह मौके पर पहुंचे नहर चौराहा और बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाया गया ।