पाली,,,,
कोतवाली थाना क्षेत्र के धान मंडी के श्री मालियों की गली में 18 दिसंबर को दिनदहाड़े स्वर्णकार व्यवसाय कमल किशोर सोनी के घर बदमाशों के द्वारा पिस्तौल दिखाकर भरे बाजार में लूट की घटना में आरोपियों पर कार्यवाई और सुरक्षा को लेकर धान मंडी चौराहे पर कैमरे लगाने की मांग करते हुवे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज सहित पीड़ित कमल किशोर सोनी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ज्ञापन सोपा।
पीड़ित कमल किशोर ने बताया कि 18 दिसंबर की शाम को शहर के धान मंडी मालियों की गली में दो बाईकों पर आए करीब 6 बदमाशों ने घर में घुसकर उनको पिस्तौल दिखाकर भरे बाजार में लूट की घटना को अंजाम दिया, तथा हवाई फायरिंग करते हुए बिना नंबर प्लेट के दो मोटरसाइकिल पर अपना चेहरा ढककर लूट करते हुवे भरे बाजार से फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि घटना में लिप्त आरोपियों पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमारी मांग है की जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डालें ताकि आमजन का पुलिस के प्रति जो विश्वास है वह कायम रहे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की कभी पूर्णावर्ती ना हो। साथ ही स्वर्णकार समाज के लोगों ने धानमंडी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी राखी ताकि सुरक्षा हो सके। तो वहीं जांच अधिकारी संबंधित थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई ने कहा कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जाएगा।
साहेब आरोपियों को जल्द पकड़ो, शहर में दहशत का माहोल है, स्वर्णकार समाज ने पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन,,धानमंडी में स्वर्णकार व्यापारी के घर में लूट का मामला,,,
