L
पाली,,, औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरदार पटेल नगर में 12 दिसंबर की रात को अज्ञात युवक के द्वारा तीन बाईको पर तेल छिड़क कर आग लगाने की घटना हुई थी। घटना को लेकर दुपहिया वाहनों के मालिक और पड़ोस में रहने वाले करीबी रिश्तेदार के बीच झगड़े में उदाराम सांमरिया के साथ मारपीट की गई और वो घायल अवस्था में पाली के बांगड़ अस्पताल भर्ती करवाया था जिनका उपचार चल रहा है। दोनों ही पक्षों की ओर से औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। जली हुई बाईको के मालिक मुकेश सांमरिया ने पास में रहने वाले अपने ही रिश्तेदारी में लगने वाले भाई गोविंद पर गाड़ियां जलाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। तो वही घायल उदाराम के परिवार की तरफ से भी मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। घटना को बीते हुए 10 दिन से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन मारपीट करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी के चलते घायल उदाराम के पुत्र गोविंद दुबारा पुलिस अधीक्षक के सामने अपना प्रार्थना पत्र पेश करने के बाद बताया कि मेरे पिता पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभी तक पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हे। इससे पहले भी मेरी माता जी के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र पेश कर चुके हैं लेकिन अभी तक सम्माधित थाने की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां तक की दूसरे पक्ष की ओर से मेरे ऊपर गाड़ियां जलाने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि सीसीटीवी फुटेज मैं कहीं भी नजर नहीं आ रहा हु और नहीं मेरे मोबाइल की लोकेशन घटनास्थल की बताई जा रही है। मेरे पिताजी पर हमला करते हुए मेरे पिताजी के पैर की हड्डी तोड़ दी साथ ही शरीर पर और भी चोट आई। करीब 10 दिन से पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अभी इलाज चल रहा है । मेरी पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझे सजा दी जाए और मेरे पिताजी पर हमला करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।