पाली,,,पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए पाली।के बांगड़ मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित सखी।वन।स्टाप सेंटर का।जिला प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने निरीक्षण किया।।भाटी ने सेंटर में साफ सफाई,भोजन व्यवस्था।के।बारे में जानकारी ली। केंद्र प्रबंधक सुश्री देवी बामनिया से कार्य प्रणाली को लेकर केंद्र में उपलब्ध सुविधाएं, लंबित प्रकरणों का विस्तार से जानकारी ली। सहायक निदेशक अंकित राजपुरोहित से सखी में प्रकरण से संबंधित जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। लॉटरी क्लब के द्वारा लॉटरी क्लब के सहयोग से सखी सेंटर में दो महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी गई जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन अपने बच्चो का लालन पालन कर सके। रोटरी क्लब के डायरेक्टर धर्मेंद्र मनोट एव कोषाध्यक्ष मूलचंद द्वारा दो महिलाओं को सिलाई मशीन देने के लिए दोनों का आभार व्यक्त किया गया। भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सखी वन सेंटर पीड़ित महिलाओं को सक्रिय रूप से सकारात्मक कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को न्याय दिलाने उनकी सुरक्षा, चिकित्सा, पुलिस विधिक परामर्श सहित कई सुविधा जिले में एक मात्र जो 24 घंटे पोडित महिलाओं के लिए सखी वन सेंटर अपनी भागीदारी निभा रहा है।
जिला प्राधिकरण के सचिव भाटी ने किया सखी वन सेंटर का निरीक्षण, रोटरी क्लब के सहयोग से आत्मनिर्भर बनने को लेकर दो महिलाओं को दी सिलाई मशीन,,,,
