*पैक्स कंम्पयूटराइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए*
*जाडन ग्राम सेवा सहकारी समिति का राज्य स्तर पर सम्मान*
पाली। 12 फरवरी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड जयपुर की ओर से अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में सहकारिता विकास की नई राह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विनोद दाधीच ने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र मे ंउत्कृष्ट योगदान देने वाले संगठनों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं प्रमूख सचिव मंजू राजपाल की उपस्थिति में समारोह में पाली जिलें के जाडन ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक जसवीर सिंह को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर पैक्स कंम्पयूटराइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड जयपुर के सीजीएम डॉ राजीव भी मौजूद रहे।