पाली,,, पाली के बांगड़ स्टेडियम में 77 वा स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने क्षेत्रों में उकर्ष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों कर्मचारी समाजसेवी व शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने वाले विद्यार्थियों एव खिलाड़ियों को जिले भर से करीब पचास लोगो को पाली संभागीय आयुक्त वंदना बंसल ,एवं आईजी सुहासा ,जिला कलेक्टर नामित मेहता के हाथों सम्मानित किया गया। पाली के सरदार पटेल नगर निवासी 85 वर्षीय शंकर लाल बारूपाल ने 8 जनवरी 2023 को अपनी पत्नी गीता देवी की मृत्यु पर उनकी बॉडी पाली मेडिकल कॉलेज में देहदान करने और लोगो को देहदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने सहित मेघवाल समाज में पिछले 25 सालो से मृत्यु भोज पर पाबंदी लगाने की मुहिम चलाई और समाज में मर्त्युभोज को बंद करने में उनकी अहम भूमिका रही। इसके चलते शंकरलाल बारूपाल को स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया की लोगो में देहदान की जागरूकता लाने का उद्देश्य यही है की शव के द्वारा विभिन्न बीमारियों पर शोध करके अच्छे और जानकार डॉक्टर बने ताकि बिमारी का इलाज हो सके और बिमारी से लोगो की बीमारियों से मृत्यु कम हो।