पाली,,तूने प्यासे को पानी पिलाया नही बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा, ऐसा ही नजारा आज पाली के सराफा बाजार में देखने को मिला। प्यासे लोगो को पानी पिलाने के लिए लोग प्याऊ लगाते हैं । जगह जगह पर पानी के केंपर रखते है ताकि कोई भी इस गर्मी में प्यासा न रहे। लेकिन आज पाली के सराफा बाजार में एक ऐसी शर्मनाक घटना देखने को मिली, जहां एक दुकान के बाहर रखे पानी के कैंपर से बाहर गांव से खरीदारी करने आई तीन महिलाओं ने कैंपर से पानी पीने लगी तभी अंदर बैठे दुकान संचालक को महिला के पानी पीना इतना नागवार गुजरा की महिलाओं के साथ धक्का मुखी करते हुए मारपीट तक कर दी। बीच बचाव करते हुए महिलाओं में भी दुकान संचालक के साथ मारपीट की। यह शर्मनाक घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इस शर्मनाक घटना को देख आश्चर्य करने लग गए। पीड़ित महिला रोहित के राणा गांव निवासी पुष्पा के द्वारा कोतवाली थाने में दुकान संचालक मयूर अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जिसके चलते पुलिस ने मयूर को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया।
महिला को दुकान के बाहर रखे कैंपर से पानी पीना क्यों पड़ा महंगा, न्यूज़ को पूरा पढ़ें,
