समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई मीटिंग,सरकार मांगे नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन,,,,

पाली,,, शहर के पुराना बस स्टैंड बगीची में वाल्मीकि समाज की ओर विभिन्न मुद्दों को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग को संबोधित करते हुए समाजसेवी जगाराम गुजराती द्वारका प्रसाद जावा समाजसेवी ने समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए सभी की सहमति से ये निर्णय लिया की वर्ष 2012 एवं 2013 और 2018 जिन समाज के भाई बहनों ने कोर्ट केस किया है ,जिनके परिवार में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है एवं सभी विधवाओं तलाकशुदा विकलांगों खेलकूद कोटे से उन सभी को सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में पहले प्राथमिकता मिले । अन्यथा जिला कलेक्टर या नगर परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुवे भूख हड़ताल की जाएगी। जिसकी तमाम जवाबदारी राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी ।इस मौके पर समाजसेवी गंगा राम गुजराती द्वारका प्रसाद जावा ,समाजसेवी जगदीश आदिवाल , समाजसेवी सुरेश जावा , विनोद तेजी ,सुरेश सांवरिया ,सुनील चौहान ,नरपत कंडारा, सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *