पाली,,,वाल्मीकी समाज का प्रतिनिधि मंडल जयपुर पहुंचा जहा जोधपुर कोर्ट में अपनी याचिका लगाने वाले अभियार्थीयो को सफाई कर्मी भर्ती में पहली प्राथमिकता देने की मांग को लेकर डीएलबी निदेशक सुरेश कुमार ओला ,जयपुर (राज.) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सरकार से मांग की जिन आवेदकों ने वर्ष 2012 व 2018 मे कोर्ट केस कर रखें उन्हें भी ओर जिनके पक्ष मे राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा उनके पक्ष आदेश जारी हों रखे हैं उन्हे शीघ्र अति शीघ्र सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति दी जाए इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, राजस्थान युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विशाल उमरवाल्, द्वारका प्रसाद जावा, जगदीश आदिवाल ,विनोद कुमार तेजी, सुरेश चावरिया, अजय कुमार खोड़ा, आशीष कुमार खोड़ा आदि लोग मौजूद रहे ।
बाल्मिकी समाज का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा जयपुर, सफाईकर्मी भर्ती में कोर्ट में लगाई याचिकाकर्ता को पहले दे प्राथमिकता,,,
