पाली,, पाली जिले के समीप शौर्य जाट सिटी तहसील में सोमवार को मेडिकल कॉलेज में पहले देशदान हुआ सोजत सिटी निवासी सुनीता गुप्ता को हार्ट अटैक आने से सोमवार को उनका निधन हो गया । निधन के बाद पति उमेश गुप्ता ने देह मरने के बाद किसी के काम आए इसके लिए देहदान का निर्णय लिया गया । उसके बाद उन्होंने आई बैंक सोसायटी अध्यक्ष हुकुमचंद मेहता से संपर्क किया ,जिन्होंने सोजत सेवा मंडल की प्रेरणा से मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक शर्मा वह शरीर रचना विभाग के एचओडी डॉक्टर अनूप सिंह गुर्जर से संपर्क किया और देहदान की प्रक्रिया पूर्ण कार्रवाई । पति उमेश गुप्ता ने बताया कि करने के बाद इस दहेज से अध्यनरत डॉक्टर अनुसंधान कर अच्छे डॉक्टर बनेंगे ,इसे हर संभव बीमारी का इलाज मिल सकेगा । देहदान के लिए सेवा मंडल के मंत्री पुष्पराज, मनोज उपाध्यक्ष, देवीलाल सांखला, सदस्य ताराचंद सैनी ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनूप सिंह लखावत, की उपस्थिति में सुनीता गुप्ता की पार्थिक देह को मेडिकल कॉलेज को सोपा गया । गोरतलब है कि पति उमेश गुप्ता ने पहले से ही घोषणा कर रखी है। देह मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद शरीर रचना विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनूप सिंह गुर्जर ने सभी दस्तावेज पूर्ण करवा कर विभाग के डॉक्टर सुमित गोड ,डॉक्टर सुनील, डॉक्टर आदित्य सोलंकी , डॉक्टर किरण कवर, डॉक्टर सुरेश चौधरी, डॉक्टर अमित जोशी के साथ विभाग के टेक्नीशियन अरुण कुमार, सुनील ,अर्जुन परिहार, मोहन कुमार मौजूद रहे।
मानव हित में पत्नी का देहदान कर सदा के लिए अमर कर गए परिजन,सोजत से पहली , मेडिकल कॉलेज को साल की चौथी देहदान,,
