पाली,राजस्थानी भाषा को सवेधानिक मान्यता एव प्रदेश की प्रथम राजभाषा दिलाने को लेकर बीकानेर के डूंगरपुर के पास रीड़ी गांव निवासी लाल चंद जाखड़ जो साइकिल पर पूरे राजस्थान की यात्रा पर निकला है। पाली जिला मुख्यालय पहुंच अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी से मुलाकात की और उन्हें राजस्थानी भाषा को प्रदेश की प्रथम भाषा घोषित कराने की अपील की। मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि 22 जून को वह अपने गांव से साइकिल पर रवाना हुआ और बीकानेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, , बाड़मेर , जोधपुर , पाली करीब 1000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुका है और उसका लक्ष्य करीब 5000 से भी ज्यादा यात्रा करना बाकी है जाखड़ ने बताया कि उनका साइकिल यात्रा करने का उद्देश्य राजस्थानी भाषा को राष्ट्रीय भाषा प्रदेश की प्रथम भाषा बनाने की इच्छा रखते हैं। हिंदी को राष्ट्रभाषा भाषा बनाने का कारण पूछने पर बताया कि प्रदेश के कहीं लोग पूरे देश भर में निवास करते हैं । और स्थानीय भाषा को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मेरा उद्देश्य है कि राजस्थानी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाई जाए ।
राजस्थान भाषा को राजभाषा बनाने की मांग को लेकर पूरे राजस्थान में साइकिल यात्रा पर निकला युवक,,,
