जिला निर्वाचन अधिकारी ने बांगड़ कॉलेज का किया निरीक्षण

*विधानसभा आम चुनाव- 2023*

मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम ,मतदान दलों की रवानगी व संग्रहण के संबंध में तैयारियो का निरीक्षण कर प्रस्ताव को दिया अंतिम रूप*

आगामी विधानसभा आम चुनाव- 2023 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने सोमवार को बांगड़ कॉलेज का निरीक्षण किया ।

उन्होंने मतगणना स्थल एवं मॉनिटरिंग कक्ष, स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान दलों की रवानगी व संग्रहण के संबंध में की गई तैयारियो का निरीक्षण किया ।

उन्होंने मैप देखकर संपूर्ण प्लान की जानकारी ली एवं चुनाव शाखा से जुड़े अधिकारियों, कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर हो ।

उन्होंने इन सभी आवश्यक तैयारियो की जांच कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया । इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने सुरक्षा की दृष्टि से एंट्री व एग्जिट पॉइंट की जानकारी ली ।

इस दौरान पीडब्ल्यूडी एक्सईएन श्री दिलीप परिहार व श्री सुरेंद्र जैन सहित चुनाव शाखा के कार्मिक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *