पाली,,
रामदेव रोड वार्ड न ,6 से निर्दलीय पार्षद महेंद्र वैष्णव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया । प्रेस वार्ता में पार्षद वैष्णव ने मीडिया से रूबरू होते हुए पांच बार के पाली विधायक और छठी बार बीजेपी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे ज्ञानचंद पार्क के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा की 25 सालों से शहर की जनता आम समस्याओं से जूझ रही है ऐसे ही हालत रोहित के ग्रामीण इलाकों में भी देखी जा रही है। वैष्णव ने कहा कि हर बार चुनाव के समय पारख जनता को हर बार विकास के कार्य करने का वादा करते हैं लेकिन जनता आम समसाओ से जूझ रही हे। इसी से आहात होकर में भाजपा ओबीसी मोर्चा सोमनाथ मंडल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। और पाली विधान सभा से पांच बार के विधायक और छटी बार पार्टी से विधायक पद से उम्मीदवार के खिलाफ आरोप लगाया की जनता की आम समस्या पानी, बिजली, सड़क, रोजगार का निस्तारण नहीं कर पाए। और जनता के साथ पिछले 25 सालो से वादा खिलाफी की है साथ ही जनता से अपील करते हुवे कहा की इस बार आप वोट देते समय ध्यान रखे कि जो विकास कार्य को प्राथमिकता दे उससे अपना मतदान करे।