भाटी समर्थकों ने जलाया विधायक पारख का पुतला, मुर्दाबाद के नारे,,,,
पाली,, अलीपुर परिषद पाली नगर परिषद रेखा राकेश भाटी के समर्थकों ने शहर ke सूरज पोल चौराहे पर विधायक ज्ञानचंद पारख का पुतला चलकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ज्ञानचंद पारख और निर्दलीय पार्षद द्वारा उनके ऊपर आरोप लगाए गए थे। लेकिन कोर्ट द्वारा उन्हें लगाए गए आप के मामले में क्लीन चिट दी गई थी इसी को लेकर राकेश भाटी के समर्थकों ने सैकड़ो की संख्या में सूरज पोल चौराहे पर इकट्ठा हुए और खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े गए। तथा इस पुरुष इस पूरे प्रकरण को लेकर विधायक पर आक्रोश जताते हुए पुतला फोक गया और मुर्दाबाद के साथ नारेबाजी की गई और कहा कि 25 साल में किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं किया गया। इस बीच महिलाओं की भी नाराजगी देखी गई।
भाटी समर्थकों का विधायक पारख के खिलाफ हल्ला बोल, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे जलाया पुतला,,,
