कवयित्री डॉ कविता”किरण आज अमेरिका के लिए होगी रवाना,,
- पाली जिले के फालना की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवियत्री डॉ कविता “किरण” अमेरिका में प्राप्त होने वाले सम्मान एवम हिंदी दिवस पर कविता पाठ के लिए 11 सितंबर को वे दिल्ली से एयरलाइन्स से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी। कविता”किरण” ने पूर्व में भी इंग्लैंड, इंडोनेशिया, दुबई सहित अनेक देशों में काव्य पाठ कर जिले का नाम रोशन किया है। डॉ कविता किरण की 14 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इन्होंने हिंदी एवम कन्नड़ फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। कई अकादमिक अवार्ड एवम पुरुस्कार जीते हैं। इस बार डॉ कविता किरण संयुक्त राज्य अमेरिका में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष में भारतीय वाणिज्य दूता वास में काव्य पाठ करेंगी। 16 सितंबर को अखिल विश्व हिंदी समिति न्यूयॉर्क द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में “हिंदी गौरव” सम्मान से सम्मानित होंगी तथा 17 सितंबर को न्यूजर्सी में हास्य कवि सम्मेलन मेंसहभागिता निभाएंगी।