संत चेतन दास महाराज (मोनी बाबा) ने की दंडवत यात्रा, भक्त रहे मौजूद,,,
पाली,,पांच तीर्थ कनक दंडवत यात्रा गुजरात के अहमदाबाद से मेहसाणा आबू रोड सिरोही से होते हुए करीब 8 महीने पहले निकले मोनी बाबा के नाम से मशहूर चेतन दास महाराज गुरु अवतार धाम संसार में सुख शांति मनुष्य को अपने धर्म के प्रति आस्था बनाएं रखने को लेकर दंडवत यात्रा करते हुए पाली अजमेर हाइवे पर स्थितं रामेश्वर रेजीडेंसी में विश्राम किया। वही रविवार को दंडवत करते हुवे पूना घर माताजी तक पहुचे।दो किमी तक की यात्रा में उन्हें छे घंटे का समय लगा। यात्रा के समय भक्त भवर नाथ योगी, धर्मा राम योगी, मोती सिंह माली, गजेंद्र चौहान, ओम सिंह राठौड़, सहित सुरक्षा को लेकर ट्रांसपोर्ट थाना के पुलिस के जवान मौजूद रहे। बता दे की संत ने 14 साल तक मोन रहकर तपस्या की थी। और पिछले 8 महीने से गुजरात के अहमदाबाद से मेहसाणा, आबूरोड , सिरोही से पाली होते हुवे बर,ब्यावर, अजमेर , पुष्कर, किशनगढ़ रुपन गढ़ होते हुवे करडाला तक दंडवत यात्रा करेंगे।
मुकेश राजा
पाली मारवाड़ राजस्थान