पाली। 1500 साला जश्ने विलादत के अवसर पर दावत-ए-इस्लामी की मजलिस गरीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन (GNRF) की ओर से दिनांक 3 सितंबर 2025 को पाली के बाँगड़ हॉस्पिटल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के ज़िम्मेदार और स्वयंसेवकों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के बीच फल किट का वितरण किया। इस मौके पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जश्ने विलादत का असली संदेश सिर्फ खुशी मनाना नहीं, बल्कि समाज में जरूरतमंदों की मदद करना और इंसानियत की सेवा करना है।
गरीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संगठन लगातार समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय है। मरीजों और उनके परिजनों को फल किट देकर यह संदेश दिया गया कि इस्लाम का मूल भाव इंसानियत की सेवा और भलाई है।
अस्पताल प्रशासन और मरीजों के परिजनों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास मरीजों को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक हौसला भी देते हैं
फाउंडेशन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि आगे भी इसी तरह के सामाजिक और मानव सेवा के कार्यक्रम जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत और सहयोग पहुंच सके।