पाली। रोहट: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा,(स्वच्छता ही सेवा) का आयोजन आज सोमवार को रामटीला मंदिर परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान का आयोजन किया राहुल पवार मुख्य अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी पाली के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम में जोधपुर पाली हाईवे की सीएसआर टीम द्वारा मंदिर परिसर में सफाई की गई इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया, कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते है उसी तरह अपने आस पास भी साफ सुथरा रखे। कचरा यहां वहां ना गिराए डस्टबिन का इस्तेमाल करे।साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, प्लास्टिक के बोतल, डिब्बे व थैलियों का रिसाइकिल पर्यावरण के लिए एक जटिल समस्या है। ऐसे में अपने प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।अंत में शपथ ग्रहण के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कदम स्वछता की ओर का संकल्प लिया। इस अवसर पर राम टीला मंदिर के संरक्षक समाजसेवी नैना राम पटेल, साकिर खान, गोपाल आनंदराम, कालू,सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे
रामटीला मंदिर पर स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत् स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
