जागरण से पहले घर में छाया मातम ,एक दिन पहले मायके से ससुराल आई महिला की करंट लगने से मौत, दो मासूम बच्चों से छीना मां का आंचल
पाली।पानी गर्म करते समय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना झकझोर करने वाली है महिला श्रीमती कृष्णा पत्नी कालूराम जाति ओड़ उम्र 37 वर्ष निवासी राईको का बास मानपुरा भाखरी पाली महिला एक दिन पहले अपने मायके से ससुराल आई थी। रविवार को ससुराल में जागरण का प्रोग्राम था। और सोमवार को अपने चार माह के बच्चों को लेकर जडूला उतारने के लिए मंदिर जाने वाले थे पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था महिला का पति कालूराम जागरण का सामान लेने के लिए मार्केट गया हुआ था। इस दौरान महिला अपने घर में इलेक्ट्रिक रॉड डालकर पानी गर्म कर रही थी इस दौरान महिला करंट में झुलस गई। महिला की आवाज सुनकर उसकी बहन ने बिजली का स्विच बंद कर महिला को बाथरूम से बाहर निकाला और इसकी सूचना और परिजनों को दी। परिजन महिला को पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के दो मासूम बच्चे हैं एक बच्चा 4 माह का और दूसरा 3 साल का इस घटना से मासूम बच्चों से अपनी मां का साया हमेशा के लिए छीन लिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को दिया जाएगा फिलहाल पुलिस जांच में जुटी।