बागवान की नयी कमेटी का विस्तार इस्माइल खान (खेरवा) सदर बने।

पाली। बागवान मुस्लिम समाज की बैठक का आयोजन इन्द्रा कॉलोनी विस्तार,पाली में आयोजित किया गया। इस बैठक में सर्वसमिति से कमेटी के पद अधिकारियों का चयन किया गया जिसमें इस्माइल खान (खेरवा) को सदर चुना गया और संरक्षक पद रफीक जी लाम्बिया को चुना गया। और कमेटी का विस्तार करते हुए। खजांची वसीम राजा (लाम्बिया)
सचिव – जावेद खान ( चण्डावल ) सहसचिव – अल्ताफ खां (देवगढ) प्रवक्ता आरीफ (बून्दू जी)
प्रचार मंत्री – मोहसिन खां (खैरवा) इसके साथ 21 मेम्बर की कमेटी बनायी गई यह कमेटी 2011 से समाज में खारी -खिचड़ी की व्यवस्था करती आ रही है। और आगे भी आपके सहयोग से करती रहेगी। आप सब समाज के भाई लोग इस कमेटी का हौसला
बढाते रहे। और सहयोग देते रहे। नोट :- कमेटी ने हर माह 100 रूपयें पर बागवानो के घर से लेने का निर्णय किया।
नोट :- हर माह की 10 तारीख को शाम बाद नमाजे ईशा S. R. गार्डन इन्द्रा कॉलोनी विस्तार में कमेटी की मीटिंग होगी। कमेटी से जुड़ने के लिए इस नं. पर 9549352766, 9251071813 सम्पर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *