एपीएल प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेतल सुपर किंग्स ने जीता

संत किशनगिरी, पाली हवेली गादीपति आशाकुंवर व सभापती रेखा राकेश भाटी के सानिध्य में हुआ प्रतियोगिता का समापन

क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 8 टीमो ने लिया भाग

पाली। भक्ति संगीत कलाकार सेवा समिति के तत्वावधान में संत किशनगिरी महाराज व पाली हवेली गादिपती आशा कुंवर के पावन सानिध्य मेँ आयोजित गो माता सहायतार्थ एपीएल आर्टिस्ट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का मुकाबला राजस्थान रॉयल और खेतल सुपर किंग टीमों के बीच हुआ जिसमे जिसमे महेन्द्र सिंह राठौड़ व कमलेश आदिवाल की नाबाद बल्लेबाजी की बदौलत खेतल सुपर किंग की टीम ने जीत अर्जित की, आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक भजन गायक रमेश माली, मनीष राठौड़ व राजकुमार वैष्णव ने बताया की फाइनल मैच मेँ नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, ओमप्रकाश आचार्य, बिल्डर्स समाजसेवी गणेशराम कुमावत, विजय पटेल,मास्टर लतीफ कोहिनूर, महेश बाग़डी, हुकमा राम बनजारा, कासम खान तारा चंद सीरवी, नरेन्द्र बंजारा, पारस मेवाड़ा, दिलीप भाई शर्मा, राजन चौहान, अशोक वैष्णव, प्रकाश गेहलोत, अज़ीज़ कोहिनूर, आदि भामाशाहों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए, आयोजन समिति के चैयरमेन मुस्तकीम मोंटी हसन खान, महेंद्र सिंह राठौर ने बताया की समापन समारोह मेँ आठो टीमों के कप्तानो के साथ अनिल मारु, मनीष राठौड़,राकेश प्रजापति, मनोज निम्बार्क, मुकेश भाटी, मोहित राठौर, रमेश सिसोदिया, जीतेन्द्र चौहान, दिनेश राणा, आदि को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए, आयोजन समिति के गोपाल बैरवा, प्रमोद परिहार, राजू पंडित, अशोक झूरिया, राजेंद्र सीरवी, हेमराज गोयल, दिनेश सिसोदिया, धनश्याम दत्त, राही, श्याम शर्मा, नरेंद्र रामावत, प्रवीण वर्मा, जगदीश बंजारा, नरेन्द्र आचार्य, विनोद सहित मौजूद अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *