हैदर कॉलोनी में मुख्य नाले की सफाई शुरू समाजसेवी इलू अब्बासी की पहल रंग लाई

पाली।हैदर कॉलोनी और रुनेचा कॉलोनी के रहवासियों को लंबे समय से गंदगी, बदबू और मच्छरों के आतंक का सामना करना पड़ रहा था। इन कॉलोनियों से होकर गुजरने वाला मुख्य नाला, जो दरगाह से शुरू होकर बांडी नदी तक जाता है, गंदगी से पूरी तरह भरा हुआ था, जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित थी। इस वजह से नाले में मच्छर, कीड़े और अन्य जीवों का डेरा बना हुआ था, जो कई तरह की बीमारियों को जन्म दे रहा था।

लेकिन अब राहत की खबर है। समाजसेवी इलू अब्बासी की सतत कोशिशों और प्रयासों से प्रशासन को इस गंभीर समस्या की जानकारी दी गई, और अब नाले की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है। पिछले तीन दिनों से सफाई अभियान जारी है, जिससे आने वाले बरसात के मौसम में कॉलोनीवासियों को जलभराव और बीमारी से राहत मिलने की उम्मीद है।

सिर्फ नाले की सफाई ही नहीं, बल्कि हैदर कॉलोनी में मदीना मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते में मौजूद कांटेदार बबूल झाड़ियों की भी सफाई करवाई गई है, जिससे आमजन के लिए रास्ता सुगम हो गया है।

इलू अब्बासी ने यह कार्य पूरी निष्ठा और समाज सेवा की भावना से किया है। क्षेत्रवासियों ने उनके इस योगदान की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है। इलू अब्बासी ने कहा है कि उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र की समस्याओं का समय रहते समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *