पाली। 24 वीं जुनियर राष्ट्रीय स्तरीय वूशु बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद के गछीबोली स्टेडियम में 1 जुलाई से 6 जुलाई तक आयोजित होगी जिसमें जिले के मोहम्मद आकिल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रवाना हुए। अध्यक्ष नरेंद्र फुलवरिया ने बताया कि हाल ही में राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में मोहम्मद आकिल ने स्वर्ण पदक जीत राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज करवाया वूशु संघ सचिव मोहम्मद आसिफ ने बताया कि
जिले के आकिल 2016 से अब तक लगातार वूशु खेल में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक जीत चुके हैं।आज पाली से पीयूष दिनकर बैडमिंटन कोच कुलदीप सिंह स्केटिंग कोच हाशमी स्केटिंग सचिव कराटे कोच इमरान खान अब्दुल रऊफ भवानी सिंह शारीरिक शिक्षक एवं कई खेल प्रेमियों तथा गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।